शेयर बाजार में आयी भारी बढ़त सेंसेक्स 900 अंक उछलकर 84000 के पार !

सेंसेक्‍स के तीस शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, मारुति और पावरग्रिड में देखने को मिली।

सेंसेक्‍स गुरुवार को 83,184.80 अंक पर बंद (sensex closing price) हुआ था। यह शुक्रवार को 83,603.04 अंक पर मजबूत खुला।

अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना है। इसी के साथ उम्मीद है कि विदेशी निवेशक पैसा उभरते बाजारों में वापस लाएंगे। भारत को इसका बहुत फायदा होगा। घरेलू स्तर पर पहले से ही मजबूत लिक्विडिटी है।