SEBI चीफ माधबी पुरी बुच पर लगे आरोपों पर बोर्ड की बैठक में होगी चर्चा !

हिंडनबर्ग ने आरोप लगाया कि बुच और उनके पति ने अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी द्वारा नियंत्रित ऑफशोर फंडों में निवेश किया था

हिंडेनबर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि सेबी ने रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT) से संबंधित नियमों में संशोधन किया था जिससे ब्लैकस्टोन को फायदा हुआ ,जहां बुच (HINDENBURG ON SEBI CHAIRPERSON) के पति एक वरिष्ठ सलाहकार थे |

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही है और बोर्ड मीटिंग में इस पर विचार से चर्चा हो सकती है |