रेस 4 में सैफ अली खान की वापसी भाईजान हुए बाहर !

फिल्म की अच्छी कमाई के बाद भी इसकी कहानी का दर्शकों ने काफी मजाक बनाया | ‘रेस 3’ का हाल देखने के बाद अब मेकर्स ‘रेस 4’ के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं |

रेस 4’ के राइटर शिराज अहमद, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में भी लिखीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत की |

अहमद ने ‘रेस 4’ के लिए कहानी पैटर्न (race 4 story in hindi) को लेकर भी खुलकर बात की | उन्होंने कहना है कि ‘रेस 4’ के लिए हमने ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ की कहानी और किरदारों को जारी रखने का फैसला किया है |

अहमद बताते है कि हम पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस जाएंगे | ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो की, लेकिन फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा |