अब बच्चों की भी होगी पेंशन पक्की ,आज लॉन्च हो रही है  एनपीएस वात्‍सल्‍य योजना !

मोदी 3.0 के केंद्रीय बजट 2024-25 (Budget) में NPS Vatsalya योजना का ऐलान किया गया था |

बच्चों के लिए मोटा पेंशन फंड जुटाने में मददगार इस स्कीम में माता -पिता इन्वेस्ट करेंगे , जिससे लॉन्ग टर्म में उनके बच्चों के लिए बड़ा फंड तैयार किया सकेगा |

एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराती है, जिससे बच्चे के परिजन उसके नाम पर सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं |