Neeraj Chopra Won Silver Medal: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर ओलंपिक में जमाई धाक जीता सिल्वर मैडल

अरशद ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड, जीता गोल्ड (Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem)

अरशद ने अपना दूसरा ही थ्रो 92.97 मीटर का किया था, जिसने उन्हें गोल्ड दिलाया | इसके बाद अरशद ने अपना आखिरी थ्रो भी 91.79 का किया था |

नीरज का प्रदर्शन (Neeraj Chopra Best Throws)

पहला प्रयास: फाउल दूसरा प्रयास: 89.45 मीटर तीसरा प्रयास: फाउल चौथा प्रयास: फाउल पांचवां प्रयास: फाउल छठा प्रयास: फाउल

अरशद का प्रदर्शन (Arshad Nadeem Best Throw)

पहला प्रयास: फाउल दूसरा प्रयास: 92.97 मीटर तीसरा प्रयास: 88.72 मीटर चौथा प्रयास: 79.40 मीटर पांचवां प्रयास: 84.87 मीटर छठा प्रयास: 91.79 मीटर

नीरज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय (Neeraj Chopra will create history)

इस सिल्वर मेडल के साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Final) ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है |