रिया सिंघा कौन है जिसके सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज !

मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज रिया सिंघा ने अपने नाम किया है। गुलाबी शहर कहलाने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर में 22 सितंबर को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने यह खिताब (miss universe india 2024 winner) हासिल किया।

बातचीत के दौरान रिया ने बताया कि वह खुद को मिस यूनिवर्स इंडिया खिताब का असल हकदार मानती हैं। रिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी।

रिया इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं। 40 हजार लोग उन्हें फॉलो (riya singha instagram) करते हैं। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और रील्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं, जिन्हें लोगों ने बड़ी संख्या में पसंद भी किया है।