आ गया मार्वल स्टूडियोज की नई फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' का ट्रेलर!

मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' (Thunderbolts) का दमदार ट्रेलर कल यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है

थंडरबोल्ट्स टीम (Thunderbolts Marvel members) को इस बार एक मौत के जाल का सामना करना होगा, जिससे उन्हें बचना है। ट्रेलर में 'थंडरबोल्ट्स' की टीम का परिचय दिया गया है।

टीम के सदस्य अपने-अपने अनुभव और क्षमताओं के साथ एक नया मिशन पूरा करने के लिए इकट्ठे होंगे। इसके अलावा फिल्म में एक्शन, ड्रामा और कुछ मजेदार पलों की झलक भी देखने को मिलती है