Manba Finance का IPO दे रहा है listing पर 50 % के संकेत ,जाने कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

मनबा फाइनेंस आईपीओ आवंटन की तारीख आज यानी 26 सितंबर को होने की संभावना है। पब्लिक इश्यू 23 से 25 सितंबर तक सब्सक्राइब (manba finance ipo subscription status) करने के लिए खुला था।

कंपनी आज मनबा फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट का आधार तय कर सकती है। यह 27 सितंबर को डीमैट खातों में शेयर जमा करेगा और उसी दिन असफल बोलीदाताओं को रिफंड शुरू करेगा।

निवेशक बीएसई वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से मनबा फाइनेंस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं।