कानपुर के रेलवे ट्रैक के किनारे बसी बस्तियां कराई जाएंगी खाली!

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News in Hindi) में साबरमती एक्सप्रेस और कालिंद्री एक्सप्रेस को डीरेल करने की नाकाम कोशिश के बाद प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।

रेल लाइन (kanpur big news) के किनारे स्थित परिवारों को स्थाई रूप से हटाने से ट्रैक ख़ाली रहेगा और कोई भी संदिग्ध ट्रैक के आस पास घूम नहीं सकेगा।

कानपुर (kanpur) में एक महीने के भीतर दो ट्रेन हादसों (sabarmati and kalindi express derailment) से रेल प्रबंधन और पुलिस गंभीर चिंतन में है।