Sapne me Abhushan Dekhna : क्‍या आपको भी दिखते है सपने में गहने ? जानिए शुभ है या अशुभ

सपने में गहने देखना शुभ है या अशुभ (Sapne me Gahne Dekhna)

सपने में सोने-चांदी के गहने देखना या आभूषण देखने का एक खास मतलब रहता है | स्वप्न शास्त्र (Swapan Shastra) के मुताबिक, अगर सपने में सोना-चांदी देखते हैं तो ये काफी शुभ माना जाता है |

पैसे ज्‍यादा खर्च हो सकते हैं? (Dream Interpretation)

अगर सपने में सोने-चांदी के गहने देखते हैं तो इसका ये भी मतलब हो सकता है कि भविष्‍य में आपके ज्‍यादा धन खर्च हो सकते हैं | ऐसे में आपको सोच-समझकर पैसा खर्च करना चाहिए |

किसी को दे रहे है गहने गिफ्ट?(Sapne me abhushan dekhna meaning)

अगर आप सपने में किसी को गहने उपहार (Shubh Sapne) कर रहे हैं तो ये शुभ माना जाता है | इससे आपको भविष्य में अच्छी नौकरी या प्रमोशन मिलने के संकेत हैं |

गहने चोरी होने का मतलब (Sapne me gahne chori hona meaning)

अगर आप सपने में देख रहे हैं कि गहने चोरी हो गए हैं तो ये अच्छा संकेत नहीं होता | ये संकेत होता है कि आपको कोई नुकसान पहुंचाने वाला है |

सपने में गहने खरीदे (The Spiritual Significance of Jewelry in Dreams)

अगर आप सपने में खुद को गहने खरीदते हुए देख रहे हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है | इसका मतलब होता है कि आपको कोई बहुत बड़ी कामयाबी मिलने वाली है |