Indian Team Meet PM Modi : पीएम मोदी से मिली T20 विजेता टीम इंडिया

चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Team India's Meet With Modi LIVE Updates) से मिलने पहुंच चुकी है | टीम इंडिया पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी | टीम इंडिया आज यानी 04 जुलाई, गुरुवार को बारबाडोस से दिल्ली पहुंची |

मुंबई में होगी ओपन बस विक्ट्री परेड (Indian cricket team live update today)

नरेंद्र मोदी (Indian Team Meet PM Modi) से मुलाकात के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेगी | मुंबई में 5 बजे टीम इंडिया खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी | इस परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी |

इस सेरेमनी में रोहित शर्मा वर्ल्ड (Rohit Sharma Profile) कप की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah BCCI) के हवाले करेंगे | फिर ट्रॉफी अगले दो सालों के लिए बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में रहेगी | इसी प्रजेंटेशन में प्राइज़ का वितरण किया जाएगा |