Highest Fd Rates 2024 : FD करने पर ये बैंक दे रहे है ग्राहकों को 9% से भी अधिक ब्याज

Highest FD Rates

यही वजह है कि बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरें (Fd interest rates 2024 in india)बढ़ाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं |

Highest Fd Rates in India

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank FD Interest Rates 2024)

सिटी यूनियन बैंक ने इस महीने (मई) की 6 तारीख से अपनी नई ब्याज दरों को लागू कर दिया है | जिसके बाद 400 दिनों के एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर वरिष्ठ नागरिको को बैंक 7.75% का सालाना ब्याज देगा |

आरबीएल बैंक (RBL Bank Fixed Deposit Interest Rates)

आरबीएल बैंक ने भी अपने ब्याज दरों में इस महीने में इजाफा किया है | अब लोगों को यहां 18 से 24 महीने के निवेश पर करने पर 8.50% (rbl bank fd interest rates) का सालाना रिटर्न  मिलेगा हालांकि ये दर केवल वरिष्ठ नागरिकों के लिए है |

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank Fd Rates)

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक भी फिक्सड डिपॉजिट पर जबर्दस्त रिटर्न दे रहा है | बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार अगर वरिष्ठ नागरिक यहां पर दो से तीन साल के लिए निवेश करते हैं, तो उन्हें 9.10% का सालाना ब्याज मिलेगा |

कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank FD Interest Rates 2024)

कैपिटल स्माल फाइनेंस बैंक निवेशकों के लिए ये खुशखबरी लेकर आया है | बैक 400 दिनों की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 8.05% का रिटर्न दे रहा है |