ईंधन की बचत कैसे करे (How to save fuel) ?

1. इंजन को लम्बे समय तक न रखें चालू

आजकल की इस दुनिया में कई लोग ऐसे भी होते है जिनको कार का बहुत शौक होता है लेकिन कुछ लोग कार चलाते समय उसको स्टार्ट करके छोड़ देते है जिससे कार का फ्यूल (fuel wastage) बर्बाद होता है |

2. स्पीड पर रखें काबू

अक्सर देखा जाता है कि पेट्रोल कार को 100 किलोमीटर से ज्यादा की स्पीड से चलाने से कार की माइलेज कम होती है। ऐसे में कार की स्पीड (car mileage tips) को नियंत्रित रखें।

3. अधिक सामान रखने से बचें

आपने सड़क पर आते जाते कई बार देखा होगा कि लोग कार में अपने साथ जबरजस्ती जरूरत से अधिक सामान रख लेते हैं। ऐसा करने से कार की क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

4. कार को रखें साफ

दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी कार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में उनकी कार अंदर और बाहर से काफी गंदी हो जाती है जो देखने में तो बेहद ख़राब लगती ही है

5. एक्सलेरेटर को ज्यादा न दबायें

काफी ड्राइवर होते हैं, जो कि कार के एक्सलेरेटर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो फिर गाड़ी में फ्यूल की खपत ज्यादा होती है।