क्या आपका कूलर उगल रहा है 'आग' ठंडी हवा लेने क लिए अपनाये ये देशी उपाय, झट से ठंडा हो जायेगा कमरा!

गर्मी आते-आते गर्मी अपने पूरे चरम पर है| सुबह होते ही कड़ी धूप और गर्म हवाए (लू) हर किसी की हालत खराब कर देती है| ऐसे में पंखे क्या कूलर भी गर्म हवा फेंक रहे हैं| इससे लोगों का सोना-जागना सब दूभर हो रहा है. हालांकि, लोग इससे बचने के लिए तमाम उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी राहत नहीं मिलती है. ये ट्रिक आपकी कूलर की हवा को कूल कर के रख देगी | इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजो की जरूरत होगी जिसके बार आपका कूलर एसी की तरह ठंडी हवा देगा. कूलर से एसी जैसी ठंडी हवा लेने के लिए उपाय-

ये 2 चीजें कूलर की हवा में घोलेंगी ठंडक

आज हम आपको बतायेंगे की ये कौन सि दो चीजे हैं जो आपके कूलर ही हवा को एसी की तरह ठंडा कर देंगे और इसके लिए न ही अधिक पैसे खर्च करने है ,ये प्रत्येक घर में बहुत बड़े आराम से मिलने वाली चीजें हैं| इसमें पहली एक ‘नमक’ और दूसरी ‘बर्फ’है ये दोनों चीज़े कूलर की हवा को कूल करने में आपकी मदद नमक-बर्फ यूज करने से तापमान में आती कमी|

नमक-बर्फ यूज करने से तापमान में आती है कमी

कूलर से आने वाली गर्म हवा को ठंडा करने के लिए नमक और बर्फ दोनों को एकसाथ मिलाकर किसी बर्तन में कूलर में रखना है.दोनों को ठीक मात्रा में ही रखें. ऐसा करने से तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है|अधिकतर लोग कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए सिर्फ बर्फ डालते हैं. इससे वह तेजी से पिघल जाती है| इससे कुछ देर बाद फिर गर्म हवा आने लगती है. लेकिननमक को बर्फ के साथ मिक्स करने से बर्फ का बॉयलिंग पॉइंट बढ़ जाएगा, इससे बर्फ देर तक टिकती है और धीरे धीरे पिघलती है जिससे कूलर से ठंडी हवा आती रहेगी| इसलिए आइसक्रीम बेचने वाले भी अपने बॉक्स में बर्फ में नमक डालकर रखते हैं|