बाइक की सर्विस कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, कम पैसे में होगा अच्छा काम.

अगर आपके पास मोटरसाइकिल है तो आप जानते होंगे कि सही समय पर बाइक की सर्विस कराना उतना ही जरुरी है जितना की हमें भूख लगने पर खाना खाना है।

बाइक की बैटरी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स जैसे- हैडलैंप और टेललैंप आदि के लिए काफी जरूरी होती है। ऐसे में बैटरी को समय-समय पर चेक करें।

बाइक के ब्रेक काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ब्रेक पैड्स की नियमित तौर पर जांच करें, अगर वो घिस गए हैं तो उन्हें बदलना सही रहेगा।