Bangladesh Crisis: बांग्लादेश के नए नेता मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के भारत में रहने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही यें बातें...

बताया जा रहा है की बांग्लादेश छोड़ने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री 76 वर्षीय शेख हसीना अपनी छोटी बहन शेख रिहाना के साथ भारत में दिल्ली के पास गाजियाबाद में स्थित भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरबेस पहुंची थीं।

आपको बता दें की जॉय ने अपनी मां की भारत में इतनी सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को धन्यवाद भी कहा है तथा भारत से अंतरराष्ट्रीय राय बनाने में मदद करने और बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव बनाने की अपील भी की है ।

उन्होंने कहा, 'हां, यह सच है कि मैंने कहा था कि वह बांग्लादेश नहीं लौटेंगी। लेकिन देश भर में हमारे नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमलों के बाद पिछले दो दिन में बहुत कुछ बदल चुका है। अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अब हमें जो भी करना होगा वह करने जा रहे हैं। हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।'