केजरीवाल ने की इस्तीफे की पेशकश, आसन नहीं होगा नए CM का चुनाव और उसकी चुनोतियाँ !

दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार (Delhi liquor case) मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करके सभी को चौंका दिया |

मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal Latest News) पद छोड़कर शायद केजरीवाल खुद को 'एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ते हुए एक स्वच्छ नेता के रूप में दिखाना चाह रहे हैं |

AAP के सामने अब कई बड़ी चुनौतियां हैं | विधानसभा चुनाव से पहले एक ऐसा अंतरिम सीएम ढूंढ़ना, जो पार्टी सदस्यों के सम्मान और वफादारी का सम्मान करता हो और मतदाताओं को भी आकर्षित करता हो, काफी चुनौतीपूर्ण होगा |

एक अन्य महत्वपूर्ण कारक राष्ट्रपति शासन का खतरा था | केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन को उचित ठहराने के लिए मौजूदा परिस्थितियों का हवाला दे सकती थी

एक उपयुक्त उत्तराधिकारी का का चुनाव सिर्फ सीएम की सीट भरने से अधिक महत्व रखता है |