Aanvi Kamdar Death : Instagram पर रील बनाने के कारण 27 साल की ट्रेवल  इन्फ्लुएंसर अन्वी की गयी जान

दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी अन्वी (Aanvi Kamdar Dies)

सुबह लगभग साढ़े दस बजे अन्वी वीडियो शूट कर रही थी वो कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील शूट करने लगी | तभी उसका पैर अचानक फिसला और वह 300 फीट गहरी खाई (Aanvi Kamdar Death Reason) में गिर गई |

अन्वी कामदार की मौत के बाद पर्यटकों से अपील (Aanvi kamdar accident)

अन्वी कामदार (Influencer aanvi kamdar) की मौत के बाद मानागांव पुलिस निरीक्षक तहसीलदार और अन्य स्थानीय अधिकारियों ने पर्यटकों और आसपास के लोगों से अपील की है |