Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / breaking news / उत्तर प्रदेश : लखनऊ में कोहरे का असर ,आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश : लखनऊ में कोहरे का असर ,आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगी ठंड

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दिसंबर से बड़े बदलाव मौसम में देखे जाएंगे. सर्दी अधिक बढ़ेगी और तो तापमान में भी भारी गिरावट होगी

News jungal desk :लखनऊ शहर पर कोहरे की चादर चढ़ चुकी है । आज से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूप नहीं होगी. यही नहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज से कोहरे की चादर दोपहर के वक्त भी नजर आने लग जाएगी. तापमान में भी अगले दो दिनों में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. यह पूर्वानुमान है लखनऊ मौसम केंद्र का. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन के अंदर ठंड और बढ़ेगी. तापमान में गिरावट होगी. कोहरा बढ़ेगा और रात में चल रही शीत लहर का असर दिन के वक्त भी देखने के लिए मिल सकता है. हालांकि शीत लहर बेहद हल्की रहेगी. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दिसंबर से बड़े बदलाव मौसम में देखे जाएंगे. सर्दी अधिक बढ़ेगी और तो तापमान में भी भारी गिरावट होगी.

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के तीन जिले सबसे सर्द रिकॉर्ड किए गए हैं जिसमें कानपुर, बरेली और मेरठ हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है.

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है ।

Read also :J&K में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी मारे गए ,30 साल से सेना के लिए बशीर बना हुआ था ‘सिरदर्द’

About Priyanka Tripathi

Avatar
I am grateful to journalism for waking me up to the realities of the world.

Check Also

UP: ट्रक और रोडवेज बस की हुई आपस में टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार की हुई मौत…

मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई जबकि …

मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जंग; 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 सचिन पिलगांवकर और जूनियर महमूद बचपन के दोस्त थे. जूनियर महमूद के निधन की खबर …

MP Politics: प्रह्लाद पटेल विधायक बनकर पहली बार पहुंचे विधानसभा, सीएम फेस पर कही ये बातें…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक विधानसभा में पहुंचकर आगे की कार्यवाही को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *