Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / entertainment / bollywood / उर्वशी रौतेला की ये ड्रेस हैं एक घर जितनी कीमती , जानिए कीमत

उर्वशी रौतेला की ये ड्रेस हैं एक घर जितनी कीमती , जानिए कीमत

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का फैशन गेम हमेशा सुर्खियों में रहता है. उर्वशी हमेशा ही अपने फैशन स्टेटमेंट के कारण Talk Of The Town बनी रहती हैं. कैजुअल हो, डिज़ाइनर हो या एयरपोर्ट उर्वशी हर अंदाज में बेहद ग्रेसफुल दिखती है. असल मायनों में उर्वशी डीवा हैं. उर्वशी फिल्मों से ज्यादा फैशन शोज और रैम्प पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर से उर्वशी ने शॉ स्टॉपर लुक के फैशन की दुनिया में तूफान खड़ा कर दिया है.  

मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए रैंप वॉक करते हुए उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वह सिंडरेल्ला से काम नहीं लग रही थी. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर डिजाइनर के साथ रैंप वॉक की एक झलक साझा की. सामने आए इस लुक में उर्वशी किसी परी की तरह ही लग रही हैं.  

उर्वशी ने इस दौरान हैवी बॉल गाउन ड्रेस पहनी थी. जैसे ही अभिनेत्री ने एक रैंप वॉक वीडियो अपलोड किया उनका ये अंदाज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उर्वशी की इस ड्रेस की कीमत भी आपको हैरान कर सकती है. उर्वशी के इस बॉल गाउन की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. 

आपको बता दें कि उर्वशी ने मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए पहली बार रैंप वॉक नहीं किया, उन्होंने अरब फैशन वीक में इजिप्ट की राजकुमारी क्लियोपैट्रा के ड्रेस में रैंप वाक किया था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी, और बाद में वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं. 

उर्वशी रौतेला ‘ब्लैक रोज़’ के साथ-साथ “थिरुतु पायले 2” के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी. अभिनेत्री को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत ‘डूब गएट और मोहम्मद रमजान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ के लिए एक ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिला.

ये भी पढ़े : अंकिता लोखंडे ने शादी से पहले दी Good News, व्बॉयफ्रेंड संग घर बसाने की प्लानिंग

उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सिरिस ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Arshad Warsi: अरशद वारसी ने फिल्म एनिमल कि जमकर की तारीफ, रणबीर कपूर के लिए कही ये बातें…

अरशद ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ”मास्टरपीस’ भी बताया है। इसके साथ ही …

जानिए कब आएगी ‘War 2’ की रिलीज डेट, सामने आये ऋतिक रोशन के कुछ दमदार एक्शन…

News jungal desk:– बॉलीवुड फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब एक अपकमिंग एक्शन …

Abhishek और Munawar की दोस्ती टूटने की वजह बनी Mannara, 7 कंटेस्टेंट्स किए गए नॉमिनेट

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *