Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / क्राइम / NCB पर उद्धव ठाकरे ने कहा- चिमटी भर गांजा पकड़ दुनियाभर में शोर मचाते हैं

NCB पर उद्धव ठाकरे ने कहा- चिमटी भर गांजा पकड़ दुनियाभर में शोर मचाते हैं

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्रूज शिप में कथित तौर पर रेव पार्टी करने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. आर्यन खान की जमानत याचिका पर 20 अक्‍टूबर को सुनवाई होगी. एनसीबी की इस कार्रवाई को लेकर महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का बयान आया है. उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया में केवल महाराष्‍ट्र में ही गांजा पकड़ा जाता है.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री ने कहा, मैं फिर से बता रहा हूं कि हमारी संस्‍कृति आंगन में तुलसी लगाने की है, लेकिन दुनिया को ऐसा दिखाने की कोशिश चल रही है कि अब यहां पर तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो. ऐसा जान बूझकर करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसा नहीं है कि गांजा सिर्फ महाराष्ट्र में ही बरामद किया जा रहा है. सुना है मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला. आखिर कहां पर है ये मुंद्रा? गुजरात… सही है? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आप यहां पर चिमटी भर गांजा सुंघने वालों को माफिया कहते हैं. किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़कर उसके साथ फोटो खींचते हैं और ढोल बजाते हैं. हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं. आप चिमटी भर गांजा सुंघते रहो. हमारी पुलिस अपना काम कर रही है.

ये भी पढ़े : Delhi Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में AQI 400 के पार,सांस लेना मुश्किल

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए 23 साल के आर्यन खान के साथ सात अन्य लोगों को हिरासम में लिया था. एनसीबी ने दावा किया है कि आर्यन खान ड्रग्‍स लेते हैं हालांकि उनके पास से जांच टीम को ड्रग्‍स बरामद नहीं हुई है.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Crime : तालाब में पड़ा मिला किशोर का शव, अभी तक नही हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस…

कटघर के कल्याणपुर गांव के लोगों ने तालाब में युवक का शव देखा। इसके बाद …

Ballia: पति पत्नी में हुआ था विवाद, पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद फंदे पर झूला शख्स…

एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चे की धारेधार हथियार से हत्या कर …

गोगामेड़ी हत्याकांड : 8 दिन के पुलिस रिमांड पर शूटरों का साथी रामवीर, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने वाले शूटर्स को फरार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *