Site icon News Jungal Media

7 रुपये का यह शेयर आज ₹94 का हुआ, 52 वीक हाई पर पहुंचा भाव, 1 लाख का बन गया ₹12.22 लाख 

कंपनी के शेयरों में पिछले तीन महीने से लगातार तेजी देखी जा रही है। तीन महीने में कोहिनूर फूड्स का शेयर 12.30 रुपये से बढ़कर 94.95 रुपये पर आ गया है। इस दौरान इस शेयर ने 646.34% का रिटर्न दिया है।

 न्यूज़ जंगल डेस्क कानपुर : कोहिनूर फूड्स के शेयर (Kohinoor Foods Ltd share) जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। आज बुधवार को कोहिनूर फूड्स का शेयर BSE पर 52 वीक का नया रिकाॅर्ड बनाया और 5% की तेजी के साथ 94.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में पिछले तीन महीने से लगातार तेजी देखी जा रही है। तीन महीने में कोहिनूर फूड्स का शेयर 12.30 रुपये से बढ़कर 94.95 रुपये पर आ गया है। इस दौरान इस शेयर ने 646.34% का रिटर्न दिया है। 

महीनेभर में 189.59% का रिटर्न
Kohinoor Foods Ltd का शेयर एक महीने में ही 189.59%का ताबड़तोड़ रिटर्न (Stock return) दिया है। महीनेभर पहले इस शेयर की कीमत महज 31.70 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थे जो अब 94.95 रुपये पर पहुंच गए। यानी महीनेभर पहले इस शेयर में जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते उसे आज की तारीख में 2.99 लाख रुपये का फायदा हो जाता। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर अब तक 1,122.01% का रिटर्न दे चुका है। इस दौरान यह 7.77 रुपये से बढ़कर 94.95 रुपये का हुआ है। यानी एक लाख का निवेश बढ़कर 12.22 लाख रुपये हो जाता। 

कंपनी का कारोबार
कोहिनूर फूड्स फूड प्रोडक्ट्स के निर्माण, व्यापार और मार्केटिंग के व्यवसाय में लगा हुआ है। कंपनी दुनिया भर में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़े स्तर पर सप्लाई चेन की सुविधा प्रदान कर रही है। कोहिनूर फूड्स के पास बासमती चावल के अलग अलग वैरायटीज से लेकर, खाने के लिए तैयार करी, रेडीमेड ग्रेवी, कुकिंग पेस्ट, चटनी, मसाले और सीज़निंग से लेकर फ्रोजन ब्रेड, स्नैक्स, स्वस्थ अनाज, और खाद्य तेल का कारोबार कर रही है। 

यह भी पढ़े : परिवार परामर्श केंद्र-जनपद एटा के एक टूटे परिवार में समझौता कराया गया

Exit mobile version