न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर में आए दिन हो रहे जलसंकट से 5 लाख लोगों को राहत मिलेगी। जलकल शुक्रवार को सभी कार्यों का शिलान्यास करेगा। शहर के सत्रह मोहल्लों में नलकूप लगाए जाएंगे। 15वें वित्त आयोग से नए नलकूपों की स्थापना और रीबोरिंग के लिए 9.75 करोड़ रुपये जलकल को मिले हैं।



आज होगा शिलान्यास
महापौर प्रमिला पाण्डेय शुक्रवार को दशहरा के मौके पर इन कार्यों का शिलान्यास जलकल परिसर में करेंगी। जलकल के महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसमें कई जगहों पर बंद पड़े नलकूप को रिबोर किया जाएगा। सभी नलकूपों की रिबोरिंग में साढ़े 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इन जगहों पर होगी रिबोरिंग
गुजराती धर्मशाला कैनाल पटरी, तौदकपुर गांव हंसपुरम, हंसपुरम नलकूप नंबर 12, बाबूपुरवा कॉलोनी सीओडी गेट नंबर 6, कृष्णा पार्क बर्रा 2, गीता पार्क, शास्त्री पार्क परमपुरवा, दादानगर रामलीला मैदान और महा कालेश्वर मंदिर बर्रा पांच में एचआईजी 91 के पास। सभी नलकूपों की रीबोरिंग पर 55-55 लाख की लागत से 5.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यहां लगेंगे नए नलकूप
ये भी देखे: दशहरा के दिन भगवान श्री राम की इस विधि से पूजा करने में दुख होते है दूर
-75 लाख से ज्वाला प्रसाद पार्क बगाही में
-75 लाख से गोविंद नगर मलिन बस्ती में
-75 लाख की लागत से दौलतगंज में
-75 लाख की लागत से नाजिर बाग में
-75 लाख की लागत से गंभीरपुर गांव में
यहां लगेंगे नए मिनी नलकूप
-हालसी रोड बादशाही नाका थाने के पास- 25 लाख रुपए
-रामलला मंदिर परिसर रावतपुर गांव में – 25 लाख रुपए