Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / breaking news / Kanpur: युवक पर किया चाकुओं से हमला, कई बार किए वार, मरा समझकर फेंका, आरोपियों की तलाश जारी…

Kanpur: युवक पर किया चाकुओं से हमला, कई बार किए वार, मरा समझकर फेंका, आरोपियों की तलाश जारी…

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है। भाई शिवम के मुताबिक घायल आशीष ने बताया कि उसका मोहल्ले के ही आदित्य, जितेंद्र, राहुल शर्मा और साहिल से झगड़ा हो गया था।

News jungal desk: कानपुर में घाटमपुर के मोहल्ला जवाहरनगर पूर्वी द्वितीय में एक स्कूल के पास शुक्रवार सुबह खून से लथपथ अवस्था में युवक का शव पड़ा मिला। उसको चाकुओं से करीब 11 से 12 बार गोदने के बाद मरा समझकर फेंक दिया गया था। जिसके बाद शव को देखकर वहाँ उपस्थित लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना देने के बाद उसे सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया।

यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर बताकर उसे हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया। जवाहर नगर पूर्वी द्वितीय मोहल्ला निवासी आशीष दुबे (22) बांदा के एक ढाबा में मजदूरी करता है। वहीं, बड़ा भाई शिवम नगर में हमीरपुर रोड स्थित एक ढाबे में काम करता है।
पिता गोविंद प्रसाद का निधन हो चुका है। जानकारी के अनुसार , इन दिनों आशीष घर पर ही रूका था। गुरुवार रात को वह किसी काम से भाई शिवम के यहां जाने लिए घर से निकला था। इसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा। सुबह लोगों को आशीष रक्तरंजित अवस्था में मोहल्ले के ही एक स्कूल के पास पड़ा मिला।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी
लोगों ने यूपी 112 पर कंट्रोल को सूचना देने के बाद उसे आनन-फानन में सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया । यहां से हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। भाई शिवम के मुताबिक घायल आशीष ने बताया कि उसका मोहल्ले के ही आदित्य, जितेंद्र, राहुल शर्मा और साहिल से झगड़ा हो गया था। इस दौरान युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Read also: जब स्टेडियम से आने लगीं सारा – सारा के आवाजें, गिल हुए परेशान,विराट ने भीड़ से की REQUESTS

About Vaibhav Tripathi

Avatar

Check Also

UP: ट्रक और रोडवेज बस की हुई आपस में टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार की हुई मौत…

मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई जबकि …

मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जंग; 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 सचिन पिलगांवकर और जूनियर महमूद बचपन के दोस्त थे. जूनियर महमूद के निधन की खबर …

MP Politics: प्रह्लाद पटेल विधायक बनकर पहली बार पहुंचे विधानसभा, सीएम फेस पर कही ये बातें…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक विधानसभा में पहुंचकर आगे की कार्यवाही को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *