खत्म हो जाएगी 15 साल बाद दुनिया,इस तरह होगा काम तमाम!

खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि 15 साल बाद दुनिया खत्म हो जाएगी. खुद को 2858 से लौटकर आने का दावा करने वाले इस शख्स ने ये भी बताया कि दुनिया कैसे खत्म होगी?

News jungal desk : आपने कई बार हंगामा सुना होगा कि दुनिया खत्म होने वाली है । और कभी माया कैलेंडर के आधार पर तो कभी किसी अन्य आधार पर, दुनिया के खत्म होने की खबरें आती रहती हैं । और आए दिन स्पेस से किसी उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराकर तबाही लाने की खबरें भी सुनी ही होगी । और अब कुछ लोग खुद को भविष्य से लौटकर आया बताने लगे हैं । चूंकि वो भविष्य से आए हैं । ऐसे में उन्हें इसकी जानकारी होगी ही कि दुनिया कब खत्म होने वाली है? और ऐसे ही एक टाइम ट्रैवलर ने दुनिया के खत्म होने की डेट का खुलासा किया है ।

अपने आप को टाइम ट्रैवलर कहने वाले इस शख्स का दावा है कि वो आज से 835 साल बाद की दुनिया से लौटा है । और यानी इस शख्स ने 2858 साल देखा हुआ है । और वहीं से ये वापस 2023 में आया है । और ऐसे में उसे पता है कि पृथ्वी का खात्मा कब होगा? शख्स ने भविष्यवाणी करी है कि आज से 15 साल बाद दुनिया खत्म हो जाएगी । और ऐसा होगा पृथ्वी वासियों के एलियंस से छिड़े युद्ध के कारण ।

लोग कर रहे हैं यकीन
इस रहस्य्मयी सोशल मीडिया यूजर ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताया है । और उसका कहना है कि वो भविष्य से लौटा है और जानता है कि दुनिया खत्म कैसे होगी? सोशल मीडिया पर @darknesstimetravel नाम से बने अकाउंट पर शख्स ने ये खुलासा किया है । वीडियो पोस्ट होने के बाद से अभी तक हजारों लोगों ने इसे फॉलो किया है । और उसने भविष्य को लेकर और भी कई खुलासे किये हैं । और इसमें वर्महोल्स से लेकर पृथ्वी के लोगों द्वारा मार्स को बैक अप प्लेनेट की तरह इस्तेमाल करना शामिल है ।

एलियंस से छिड़ेगी जंग
अपनी भविष्यवाणी में इस यूजर ने बताया कि दुनिया में सिर्फ 15 साल के अंदर एलियंस अटैक कर देंगे और उसने ये भी कहा कि एलियंस अभी ही पृथ्वी पर आ चुके हैं । लेकिन आने वाले 15 साल तक वो छिपकर पृथ्वी की हरकतों पर नजर रखेंगे. इसके बाद 2024 तक कोई एक्टिविटी ना करने के बाद धीरे-धीरे लड़ाई शुरू करेंगे. इस वीडियो को अभी तक हज़ारों बार देखा जा चुका है. वीडियो के मुताबिक़, युद्ध 2024 यानी अगले साल शुरू होगा और 2038 तक चलेगा ।

Read also : 25 मार्च को CBI कोर्ट में होगी पेशी,तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *