न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर महंगाई के विरोध में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने रविवार को कानपुर के डीप सिनेमा तिराहे पर धरना प्रदर्शन कर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। धरने पर बैठे सपाइयों ने कहा कि जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है।



हाथों में तख्तियां और बैनर लिए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा हटाओ के नारे को बुलंद किया। बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए लोगों से अपील की। कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में महंगाई से बचने के लिए भाजपा सरकार को हटाने का कार्य करें।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने दिया धरना
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाया। प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अमीश कुमार पाल ने बताया कि भाजपा सरकार में आजादी के बाद से सबसे ज्यादा तेज महंगाई दर बढ़ी है। पिछले 5 सालों में रसोई गैस का सिलेंडर हो या खाद्य सामग्री सभी के दाम आसमान पर है। रोज कमाने और खाने वालों के सामने पेट भरने की दिक्कत है। नहीं तो रोजगार मिल रहा है और न महंगाई से राहत है। ऐसे में महंगाई से आम आदमी बेहाल है।
ये भी देखे: प्रदेश में मिला पहला जीका वायरस मरीज
बेरोज़गारी पर राहगीरों से बनाया संवाद
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन के दौरान निकलने वाले राहगीरों से महंगाई को लेकर सब संवाद किया। राहगीरों को बताया कि 5 साल पहले और अब में महंगाई की दर कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के आंकड़ों से संबंधित पर्चे राहगीरों को बांटे। शहर वासियों को महंगाई प्रति जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपील भी की।