न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर पुलिस का खाकी को शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। यहां रविवार को एक नशे में धुत सिपाही ने ठेले व पटरी दुकानों पर जीप चढ़ा दी। घटना में दुकानदार बाल-बाल बचे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। आननफानन आलाधिकारी पहुंचे। मामले में थाना प्रभारी ने दुकानदारों के नुकसान की भरपाई की। करीब 45 मिनट हंगामा चला।



नशे में धुत सिपाही को मेडिकल के लिए भेजा
मामला अनवरगंज थानाक्षेत्र का है। थाना प्रभारी गंगाधर सिंह ने बताया कि थाने की जीप चलाने वाले सिपाही गिरीश चंद्र यादव से हादसा हुआ है। नशे में धुत होने की आशंका पर उनका मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल में शराब और जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना में एक ठेले व दो पटरी दुकानदार का करीब 5 हजार का नुकसान हुआ है।
ये भी देखे: आफत बना गंगा का पानी,मैदानी इलाकों में आयी बाढ़
सभी की भरपाई भी कर दी गई है। दूसरी तरफ, कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भी आरोपी सिपाही पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए DCP ईस्ट को आदेश दिया है।