Site icon News Jungal Media

कानपुर के मोतीझील में लगेगा कपड़ों का सबसे बड़ा फेयर,14 जनवरी से होगी शुरुआत, डिप्टी सीएम करेंगे शुभांरभ

न्यूज जंगल डेस्क :- कानपुर (Kanpur) में प्रदेश के सबसे बड़े गारमेंट फेयर का आयोजन किया जा रहा है, गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) गारमेंट्स मेन्यू फैक्रचर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। चेयरमैन नजम हमराज, संरक्षक गुरूजिंदर सिंह, अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने बताया कि फेयर का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) करेंगे।

देश के कई हिस्सों से भी आएंगे व्यापारी
चेयरमैन नजम हमराज ने कहा कि कानपुर मोतीझील (Kanpur Motijheel) में आयोजित गारमेंट की एक भव्य फेयर लगाई जा रही है, जो कि 14 जनवरी से 17 जनवरी तक रहेगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सबसे बड़े फेयर में प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के कोने-कोने से व्यापारी (merchant ) हिस्सा लेंगे।

शहर की पहचान बनाने की कोशिश
देश में होजरी के मामले में कानपुर (Kanpur) का सबसे अग्रणी स्थान है,इस फेयर के जरिए उच्च क्वालिटी के रेडीमेड वस्त्र उपलब्ध कराना है, कभी कपड़ा मीलों की पहचान वाले शहर को पुनर्जीवित कर अब रेडीमेड कपड़ों से शहर की पहचान बनाने की कोशिश की जा रही है, प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान इफ्तिखार खान टैनी, बलराम नारुला, बीपी रस्तोगी, प्रवीण अग्रवाल, नरेश कुमार गर्ग समेत अन्य व्यापारी (merchant ) मौजूद रहे।

1 हजार करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद
आशा की जा रही है कि इस होलसेल फेयर में लगभग 1000 करोड़ के ऑर्डर मिल सकते हैं,अध्यक्ष विजय गुप्ता (Chairman Vijay Gupta) गोरे ने बताया कि संगठन द्वारा लगभग 400 स्टॉल लगाए जा रहे हैं,जिसमें उत्तर भारत से व्यापारी व उद्यमी हिस्सा लेंगे। दो दिन फैशन शो भी आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम में विशेष रूप से एक जिला एक उत्पाद के तहत उत्तर सरकार का विशेष योगदान (Contribution ) है।

ये भी पढ़ें:-: सुप्रीम कोर्ट में जजों और वकीलों को याद आए कागज-कलम वाले पुराने दिन

Exit mobile version