Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / क्राइम / terrorism / बारामूल के पट्टन में CRPF के गश्ती दल पर आतंकियों का हमला, दो जवानों समेत 5 घायल

बारामूल के पट्टन में CRPF के गश्ती दल पर आतंकियों का हमला, दो जवानों समेत 5 घायल

Baramulla Attack: आज आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूल के पट्टन इलाके में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए हैं.

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : घाटी में आतंकी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे. आज आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूल के पट्टन इलाके में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया. इस हमले में दो जवानों समेत चार लोग घायल हो गए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दई गई है. 

आतंकियों ने पट्टन के बाजार में फेंका था ग्रेनेड

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने आज सुबह सीआरपीएफ के गश्ती दल को निशाने बनाने के लिए उनपर ग्रेनेड फेंका. आतंकियों ने ये ग्रेनेड पट्टन के बाजार में फेंका था. इसी वजह से जवानों के साथ-साथ आम नागरिक भी इस हमले में घायल हो गए. हालांकि घायलों में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

इलाके की घेरा बंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी

फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और उन आतंकियों को ढूंढा जा रहा है, जिन्होंने ये ग्रेनेड फेंका है.

बता दें कि इस साल कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की ओर से कुल 133 आतंकवादी मारे गए हैं. जबकि 38 विदेशियों सहित 150-200 अभी भी सक्रिय हैं. सुरक्षा बलों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 38 गैर-स्थानीय आतंकवादी जो ज्यादातर पाकिस्तान से हैं, वर्तमान में जम्मू कश्मीर में सक्रिय हैं. साथ ही ये विदेशी आतंकवादी पूरे जम्मू कश्मीर में फैले हुए हैं और शहरों के साथ-साथ वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं.

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र हिंसा पर शरद पवार बोले- त्रिपुरा हिंसा का फायदा उठाना चाहती हैं सांप्रदायिक ताकतें

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Crime : तालाब में पड़ा मिला किशोर का शव, अभी तक नही हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस…

कटघर के कल्याणपुर गांव के लोगों ने तालाब में युवक का शव देखा। इसके बाद …

Ballia: पति पत्नी में हुआ था विवाद, पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद फंदे पर झूला शख्स…

एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चे की धारेधार हथियार से हत्या कर …

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है

टीम इंडिया घर के बाद विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है. दोनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *