


न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : सुष्मिता सेन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हर अदा बाकियों से अलग होती है. हमेशा चेहरे पे मुस्कान और शांत अंदाज़ में वो स्पॉट की जाती हैं. सुष्मिता सेन जब भी किसी ब्रांड लॉन्च या रैंप वॉक के लिए निकलती हैं तो भी उनका कोई जोड़ नहीं दिखता है.)



सुष्मिता सेन ने कुछ समय के लिए भले फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. मॉडल से लेकर एक्ट्रेस के लिए वो किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं.



अक्सर वो किसी इवेंट में भी नजर आती हैं तो उनका विनम्र व्यवहार लोगो को पसंद आता है. मंगलवार को भी सुष्मिता सेन एक ब्रांड के स्टोर में नजर आईं.



इस दौरान सुष्मिता सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. व्हाइट ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील्स और लाइट मेक अप कैरी किया था. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. दरअसल सुष्मिता जैसे ही स्टोर से बाहर निकलीं उनके पैर में ठोकर लग जाती है और लड़खड़ा जाती हैं.



हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लेती हैं और कहती हैं-अरे बाप रे. बाद में सुष्मिता स्मार्टली साइड में जाकर पपराजी को पोज देती हैं. लोग सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़े : Bigg Boss 15 मे अफसाना खान ने पानी समझ पी लिया ‘तेल’, भागते-भागते गिरीं



सुष्मिता फिलहाल आर्या की 2 की शूटिंग कर रही हैं. फैंस को आर्या 2 का भी बेसब्री से इंतजार है.