Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / entertainment / bollywood / व्हाइट आउटफिट और हाई हील्स में सुष्मिता सेन ढ़ा रही कहर, देखते रह गए लोग

व्हाइट आउटफिट और हाई हील्स में सुष्मिता सेन ढ़ा रही कहर, देखते रह गए लोग

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : सुष्मिता सेन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हर अदा बाकियों से अलग होती है. हमेशा चेहरे पे मुस्कान और शांत अंदाज़ में वो स्पॉट की जाती हैं. सुष्मिता सेन जब भी किसी ब्रांड लॉन्च या रैंप वॉक के लिए निकलती हैं तो भी उनका कोई जोड़ नहीं दिखता है.)

 सुष्मिता सेन ने कुछ समय के लिए भले फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. मॉडल से लेकर एक्ट्रेस के लिए वो किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं. (फोटो साभार: viral bhayani)

सुष्मिता सेन ने कुछ समय के लिए भले फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. मॉडल से लेकर एक्ट्रेस के लिए वो किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं.

 अक्सर वो किसी इवेंट में भी नजर आती हैं तो उनका विनम्र व्यवहार लोगो को पसंद आता है. मंगलवार को भी सुष्मिता सेन एक ब्रांड के स्टोर में नजर आईं. (फोटो साभार: viral bhayani)

अक्सर वो किसी इवेंट में भी नजर आती हैं तो उनका विनम्र व्यवहार लोगो को पसंद आता है. मंगलवार को भी सुष्मिता सेन एक ब्रांड के स्टोर में नजर आईं.

 इस दौरान सुष्मिता सेन सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. व्हाइट ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील्स और लाइट मेक अप कैरी किया था. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. दरअसल सुष्मिता सेन जैसे ही स्टोर से बाहर निकलीं उनके पैर में ठोकर लग जाती है और लड़खड़ा जाती हैं. (फोटो साभार: viral bhayani)

इस दौरान सुष्मिता सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. व्हाइट ड्रेस के साथ उन्होंने हाई हील्स और लाइट मेक अप कैरी किया था. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जो नहीं होना चाहिए था. दरअसल सुष्मिता जैसे ही स्टोर से बाहर निकलीं उनके पैर में ठोकर लग जाती है और लड़खड़ा जाती हैं.

 हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लेती हैं और कहती हैं-अरे बाप रे. बाद में सुष्मिता सेन स्मार्टली साइड में जाकर पपराजी को पोज देती हैं. लोग सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं. (फोटो साभार: viral bhayani)

हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लेती हैं और कहती हैं-अरे बाप रे. बाद में सुष्मिता स्मार्टली साइड में जाकर पपराजी को पोज देती हैं. लोग सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़े : Bigg Boss 15 मे अफसाना खान ने पानी समझ पी लिया ‘तेल’, भागते-भागते गिरीं

 सुष्मिता सेन फिलहाल आर्या की 2 की शूटिंग कर रही हैं. फैंस को आर्या 2 का भी बेसब्री से इंतजार है. (फोटो साभार: viral bhayani)

सुष्मिता फिलहाल आर्या की 2 की शूटिंग कर रही हैं. फैंस को आर्या 2 का भी बेसब्री से इंतजार है.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Arshad Warsi: अरशद वारसी ने फिल्म एनिमल कि जमकर की तारीफ, रणबीर कपूर के लिए कही ये बातें…

अरशद ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ”मास्टरपीस’ भी बताया है। इसके साथ ही …

जानिए कब आएगी ‘War 2’ की रिलीज डेट, सामने आये ऋतिक रोशन के कुछ दमदार एक्शन…

News jungal desk:– बॉलीवुड फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब एक अपकमिंग एक्शन …

Abhishek और Munawar की दोस्ती टूटने की वजह बनी Mannara, 7 कंटेस्टेंट्स किए गए नॉमिनेट

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *