मनीष कश्‍यप को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, NSA पर राहत और जमानत के लिए हाई कोर्ट जाने को कहा

यूट्यूबर मनीष कश्‍यप को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। यूटयूबर मनीष कश्‍यप ने तमिलनाडु पुलिस की ओर से लगाए गए कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

News Jungal Desk:  यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी है। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया।

यूटयूबर मनीष कश्यप ने तमिलनाडु पुलिस की ओर से लगाए गए कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटवाने, बिहार व तमिलनाडु में दर्ज अलग-अलग मामलों को एक जगह ट्रांसफर करने और जमानत देने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई थी। मनीष कश्यप को यहां से भी राहत नहीं मिल सकी।

यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु एक शांत राज्य में से एक है। आपने वहां अशांति फैलाने की कोशिश की। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और बिहार में दर्ज मामलों को एक साथ जोड़ने से मना कर दिया है। जमानत और तमिलनाडु सरकार की तरफ से लगाया गया NSA को हटाने पर भी आदेश नहीं दिया। इसके साथ ही सर्वोच्‍च अदालत ने कहा कि राहत के लिए हाई कोर्ट में जाइए।

Read also: बाहुबली आनंद मोहन की रिहा करने पर सुप्रीम कोर्ट का नीतीश सरकार को नोटिस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top