जगदीप अवस्थी की रिपोर्ट: कानपुर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती किये जाने, पुरानी पेंशन बहाली समेत 17 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया



उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर आज आन्दोलन के तृतीय चरण में आज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति किये जाने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति किये जाने, कैस लेश इलाज की सुविधा दिये जाने समेत 170सूञीय मांगों का ज्ञापन महासंघ के संरक्षक बी एल गुलाबिया एंव अध्यक्ष रविन्द्र कुमार मधुर ने अपर नगर मजिस्ट्रेट, षप्टम श्रीमती वान्या सिंह को दिया गया,
ये भी देखे: टिम पेन नहीं हुए फिट तो पैट कमिंस कप्तानी के लिये तैयार
कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री जी एंव महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने का आग्रह किया, धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर, अजय कुमार बाल्मीकि, जितेन्द्र कुमार व्दिवेदी, मनीष कुमार,रविपाल,सोना पण्डा, राकेश कुमार, शिवकांत, राजेश तिलकधारी,उमा कान्त मदन गौतम आदि थे