न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर सर्दी बढ़ते ही कानपुर चिड़ियाघर (जू) में सांपों के बाड़े को बंद कर दिया गया है। तितली घर, मछली घर, रात्रिचर जीव गृह की तरह ही सरीसृप गृह भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। दर्शक जू में अलग-अलग प्रजाति के सांपों के संसार को देखने के लिए हजारों की संख्या में आते हैं।



3 महीने के लिए सो जाएंगे सांप
कानपुर जू के डायरेक्टर डॉ. एसएन मिश्रा ने बताया कि हाइबरनेशन को शीत निद्रा या सुप्तावस्था भी कहते हैं। सांप जाड़े के असर से बचने के लिए इस मौसम में करीब 3 महीने तक लगातार सोते रहते हैं। इसके चलते सरीसृप गृह बंद किया जा रहा है। तापमान बढ़ने पर मार्च से सरीसृप गृह दर्शकों के लिये दोबारा खोला जाएगा।
ये भी देखे: महाराष्ट्र हिंसा पर शरद पवार बोले- त्रिपुरा हिंसा का फायदा उठाना चाहती हैं सांप्रदायिक ताकतें
सांपों के लिए ये की जा रही व्यवस्था
बढ़ती सर्दी के बीच सांपों को गर्मी का अहसास कराने के लिए उनके बाड़े में पुआल, बोरे और कंबल बिछाए जा रहे हैं। इसके अलावा कई सांप बाड़े में बने कृत्रिम बिलों में घुसकर अपनी नींद पूरी करेंगे। इसको देखते हुए सांपों के बाड़े को बंद कर दिया गया है। कानपुर जू में सैकड़ों की संख्या में सांप हैं।