न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर मेट्रो ने आईआईटी से मोतीझील के बीच सिविल वर्क पूरा कर लिया है। काम शुरू होने से पहले ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी कैमरे हटा दिए गए थे। अब ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए स्मार्ट सिटी काे हरी झंडी दे दी गई है। मेट्रो ने सिग्नल को दोबारा इंस्टॉल करने के लिए कुल 1.25 करोड़ रुपए का 50 फीसद लगभग 60 लाख रुपए भी स्मार्ट सिटी को दे दिए हैं।



फिर से ऑनलाइन चालान कटेंगे
कानपुर स्मार्ट सिटी के आईटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने बताया कि चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल, पैन टिल्ट जूम कैमरा, आरएलवीडी (रेड लाइट वॉयलेशन डिडेक्शन कैमरा) समेत सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। इसके साथ ही एलईडी स्क्रीन पैनल भी हटाए गए थे, उन्हें भी इंस्टॉल किया जाएगा। आईआईटी, कल्याणपुर, गुरुदेव और गोल चौराहे पर फिर से ऑनलाइन चालान काटे जा सकेंगे।
हैंगिंग पोजिशन में लगेंगे सिग्नल
इस बार चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे हैंगिंग पोजिशन में लगाए जांएगे। क्योंकि बीच में कैमरे और सिग्नल लगाए जाने से मेट्रो पिलर की वजह से विजिबिलिटी नहीं आएगी। इसको लेकर स्मार्ट सिटी की टीम लोकेशन को लेकर फिर से सर्वे शुरू करने जा रही है। जल्द ही फाइबर केबिल बिछाने का काम शुरू होने जा रहा है।
ये भी देखे: यूपीःनितिन अग्रवाल जीते विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव
यहां से हटने शुरू हुए सिग्नल
कानपुर मेट्रो के पहले कॉरिडोर में दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जाने का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा और मेघदूत तिराहा से भी ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे को हटाने का काम शुरू हो गया है। फाइबर केबिल अंडरग्राउंड खुदाई में बाधा बन रही है। इसलिए सिग्नल हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इन चौराहों पर फिर से लगेंगे सिग्नल
- आईआईटी तिराहा
- कल्याणपुर चौराहा
- गुरुदेव चौराहा
- 9 नंबर क्रॉसिंग तिराहा
- रावतपुर तिराहा
- गोल चौराहा
- हैलट तिराहा
- मोतीझील चौराहा।