


न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : हरियाणा के सोनीपत में डबल मर्डर से सनसनी मची हुई है. सोनीपत में यूनिवर्सिटी लेवल की रेसलर निशा दहिया और उसके भाई की बुधवार को हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रेसलर निशा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए गांववालों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. ऐसा आरोप है कि रेसलर निशा और उसके छोटे भाई की निशा के कोच ने ही गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा- कुछ लोगों को पकड़ा गया
हालांकि, हत्या की असली वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है और ना ही आरोपी पकड़े गए हैं. निशा दहिया के कोच पवन पर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या का आरोप है. एडिशनल एसपी मयंक गुप्ता का कहना है कि चार टीमें कल से लगी हुई हैं और कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है. जो हमें शिकायत मिली है उसमें ये लिखा है कि जो कोच था वह अभद्र व्यवहार करता था.
ये भी पढ़े : सलमान खुर्शीद ने हिन्दुत्व की तुलना बोको हरम से कर किया भारत का अपमान?
निशा के पिता का आरोप- कोच ने दिया झांसा
रेसलर निशा के पिता का आरोप है कि कोच ने उसे झांसा दिया नेशनल लेवल पर खेलने का. इसके साथ ही, वह निशा को परेशान भी करता था. एकेडमी के नाम पर बच्चों से कोच पैसे ठगता था.