


न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर: महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपलुर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस बार शानदार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में दुनिया के सबसे बड़े ‘ठग’ पहुंच रहे हैं शो में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ अभिनेता सैफ अली खान सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ अपनी फिल्म बंटी और बबली-2 को प्रमोट करते दिखाई देंगे शो में जमकर धमाल देखने को मिलेगा
जहां सिद्धांत अपने रैप से अमिताभ को इंप्रैस करेंगे तो वहीं सैफ-रानी की जोड़ी एक बार फिर अपने रोमांस का जादू चलाते दिखाई देगी
केबीसी में मचेगा जमकर धमाल
शानदार शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसके शुरुआत में सिद्धांत चतुर्वेदी अमिताभ के सामने अपना रैप सुनाते हैं, जिसे सुनकर सभी लोग खूब तालियां बजाते हैं. इसके बाद रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की एंट्री होती हैं. जो बताते हैं कि सिद्धांत और शरवरी उन्हें कमरे में बंद करके आ गए थे. इसके बाद सैफ और रानी अपनी फिल्म ‘हम तुम’ के सुपरहिट गाने ‘सांसो को सांसो में
पर रोमांटिक डांस देखने को मिलेगा. इसके बाद अमिताभ टीम से पूछते हैं कि ‘सेट पर सबसे ज्यादा गुस्सा किसको आता है?’ इस पर रानी अपना नाम लेती हैं. वो कहती हैं कि ‘हर बंगाली के अंदर एक काली तो है ही छुपी हुई.’ इसके बाद अमिताभ स्पीचलेस हो जाते हैं और कहते है ‘अब कोई सवाल नहीं
यह भी पढ़ें: गरीबों पर पड़ता है प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर इन उपायों से हो सकता है बचाव
बंटी और बबली 2, साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है. इस फिल्म में पहले रानी मुखर्जी के साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन ने काम किया था, लेकिन इस बार उनकी जगह सैफ अली खान दिखाई देंगे. फिल्म में एक और ट्विस्ट है जब असली बंटी-बबली के सामने नकली बंटी बबली की जोड़ा आ जाएगी. इस भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नजर आएंगे