Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / क्राइम / भारत के लिए रोम G-20 सम्मेलन अहम, पीएम करेंगे संयुक्त दृष्टिकोण का आह्वान

भारत के लिए रोम G-20 सम्मेलन अहम, पीएम करेंगे संयुक्त दृष्टिकोण का आह्वान

न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इटली में 30 अक्टूबर से आरंभ होने वाले दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान (Afghanistan) की ताजा स्थिति का सामना करने, जलवायु परिवर्तन (Climate change) की चुनौतियों से निपटने और कोरोना महामारी ( Corona Infection) को लेकर संयुक्त वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दे सकते हैं. प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़ी रिपोर्ट्स ने रविवार को यह बात कही.

पीएम मोदी गुरुवार या शुक्रवार को इटली और स्कॉटलैंड की यात्रा पर रवाना हो सकते हैं. जी-20 समूह के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और सरकारी प्रमुखों का यह शिखर सम्मेलन रोम में 30 और 31 अक्टूबर को होगा. इसमें सदस्य देशों के नेता व समूह और कुछ अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

इस सम्मेलन में प्रतिनिधियों के कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों के बाद सुधार, जलवायु परिवर्तन और विश्व के विभिन्न हिस्सों में गरीबी व असमानता जैसी प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की उम्मीद है.

अफगानिस्तान की स्थिति पर हो सकती है चर्चा

एक जानकार ने बताया कि अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर इस सम्मेलन में प्रमुखता से चर्चा हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन में विभिन्न वैश्विक चुनौतियों पर भारत का रुख सामने रख सकते हैं और अफगानिस्तान की स्थिति पर एक वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान कर सकते हैं. साथ ही वह जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुटता की भी बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़े : CM खट्टर बोले- Haryana में सरकारी कर्मचारी ऑफिस आवर में Smart Watch पहनेंगे

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Nainital Accident: गलत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

नैनीताल के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक …

Bharatpur: जयपुर से आगरा की ओर जा रहे ट्रक में लगी भयानक आग, माल जलकर हुआ राख…

भरतपुर जिले में से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे-21 पर जयपुर से आगरा (यूपी) की …

कोलकाता में आज भाजपा की रैली में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. सुकांत मजूमदार ने दी जानकारी…

सुकांत ने कहा, बंगाल अब बदल चुका है। बंगाल के लोग बदलने लगे हैं। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *