Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / breaking news / रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर दिया यह बयान

रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ के कोच बनने पर दिया यह बयान

Rahul Dravid may replace Ravi Shastri as Team India Coach after T20 World  Cup, Reetinder Singh Sodhi | T20 World Cup के बाद कट जाएगा Ravi Shastri का  पत्ता? Rahul Dravid बन

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : भारतीय क्रिकेट टीम आइसीसी टी20 विश्व कप में सोमवार 8 नवंबर को अंतिम लीग मैच में खेलकर टूर्नामेंट से विद होगी। इस टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय टी20 टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की भी विदाई हो जाएगी। नए कोच राहुल द्रविड़ टीम की कमान संभालेंगे।रवि शास्त्री ने नए कोच के बारे में बात की और उनको लेकर अपने विचार सामने रखे। कोच शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो जाएगा। द्रविड़ को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला अगली सीरीज से जिम्मेदारी संभालेंगे। रवि शास्त्री ने कहा, “मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ के तौर पर टीम को एक ऐसा कोच मिला जिनको एक शानदार टीम विरासत में मिली और उनके कद का इंसान, जैसा अनुभव वह रखते हैं, अब स्तर और भी उंचा ही होने वाला है

अब तक जो मेरा बतौर कोच सफर रहा वो शानदार था। जब मैंने इस काम को लिया था को अपने आप में कहा था कि कुछ अलग करना चाहता हूं और मुझे लगता है किया। कभी कभी जीवन में वो सारी चीजें नहीं होती जो आप पूरा करना चाहते हैं, यही वो चीज होती है जिनसे आपको उबरना होता है। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले पांच सालों में ऐसी चीजों को खुद को उबारा है। जिस तरह से इन सभी ने दुनिया के हर कोने में यात्रा की और हर जगह पर प्रदर्शन करके दिखाया वो भी सभी फार्मेट में, यहां (टी20 विश्व कप) पर जो हुआ उसको अगर छोड़ दें तो यह क्रिकेट इतिहास की बेहतरीन टीमों में से एक है।

बीसीसीआइ एडवाइजरी कमेटी द्वारा पिछले हफ्ते ही द्रविड़ को मुख्य कोच चुना गया है। सुलक्षणा नायक और आरपी सिंह ने अगले दो साल के लिए इस पद के लिए चुना। 17 नवंबर से भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज के साथ उनके कार्यकाल की भी शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद भारत को दिसंबर के अंत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है। फिर टीम घर पर वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी।

यह भी देखेंःआज सीएम योगी बदायूं और शाहजहांपुर का करेंगे दौरा

About News jungal Media

Avatar

Check Also

सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को ट्रेनिंग का लक्ष्य News jungal …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, चालक हुआ घायल…

कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *