जौनपुर वाराणसी में एक एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने जौनपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राम चरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया बयान उनका निजी बयान है
न्यूज जंगल डेस्क :- जौनपुर वाराणसी में एक एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने जौनपुर में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि राम चरित मानस (Ramcharit Manas) पर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) द्वारा दिया गया बयान उनका निजी बयान है वही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) पर ने हमला बोला की बड़बोले मंत्री है जो मैनपुरी में जाकर बहुत कुछ बोल रहे थे वहां की जनता ने सबक सिखा दिया है,और आगे वाले चुनाव में कैसे चुनाव लड़ा जाता है ये सबक सिखा देंगे।
दरअसल बता दें कि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि रामचरित मानस (Ramcharit Manas) में स्वामी प्रसाद के बयान पर जातिवादी पर दिए गए बयान में जो भी बोला है उसकी रिपोर्ट हो गई, जांच होगी लेकिन भाजपा (B J P ) इस मामले को तुल दे रहे है। उन्होने कहा किजो भी मुद्दे है ये जो भी वायदे किए थे कही विकास का काम किए नही इस लिए भाजपा (B J P ) मुद्दो से भटकाना चाहती है, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का व्यक्तिगत स्टेटमेंट है पार्टी का स्टेटमेंट नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) पर प्रहार करते हुय उन्होंने कहाकि भारतीय जनता पार्टी के लोग फालतू में उसे तूल दे रहे हैं यह बड़े मंत्री हैं हाल ही में मैनपुरी में हुए चुनाव में बहुत बातें बोल रहे थे। वहां की जनता ने इनको सबक सिखा दिया है आगे आने वाले चुनाव में हम उनको सबक सिखा देंगे रामचरित मानस (Ramcharit Manas) जो बोला है जो मेरे सामने आया है उसकी जांच होगी? समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में दुबारा वापसी पर कहा कि संगठन के आदमी रहे हैं हमें जो पद दिया है उसको हम हमारी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। 2004 के चुनाव में हम फिर सत्ता में आएंगे। उन्होने कहा कि हमारे मुद्दे शिक्षा बेरोजगारी (Unemployment) आदि है देश की जनता इनके वादों से त्रस्त हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:-: आखिर क्यों Karthik Aryan की फिल्म ‘शहजादा’ पोस्टपोन?