Site icon News Jungal Media

राहुल गाॅधी ने एक बार फिर महंगाई का मुद्दा उठाकर BJP पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर महंगाई मुद्दे को लेकर बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए कहा कि पार्टी के मुद्दे दंगे और तानाशाही हैं.

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : देश में बढ़ती महंगाई लोगों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ा रही है. होलसेल महंगाई में 9 सालों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के पार 15.08 फीसदी रहा है जबकि मार्च में 14.55 फीसदी रहा था. वहीं इस बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए कहा कि बीजेपी के मुद्दे दंगे और तानाशाही हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई, BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही. देश को आगे बढ़ाना है तो बीजेपी की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है. आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो.’ बता दें, फरवरी 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 13.11 फीसदी रहा था. थोक महंगाई दर का पिछले पांच महीने का ये उच्चतम स्तर है. जनवरी 2022 में महंगाई दर 12.96 फीसदी रही थी.  महंगाई दर बीते एक सालों से ज्यादा समय से लगातार दहाई के आंकड़ें में है. एक साल पहले थोक महंगाई दर 10.74 फीसदी पर था. 

खुदरा के बढ़ी थोक महंगाई

वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल 2022 महीने में महंगाई दर की मुख्य वजह पेट्रोलियम नैचुरल गैस, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स की कीमतों में तेजी है जो रूस यूक्रेन युद्ध के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में पड़े व्यवधान से पैदा हुआ है. होलसेल महंगाई दर 15 फीसदी के पार जा पहुंचा है. जबकि बीते हफ्ते खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जिसके मुताबिक खुदरा महंगाई दर मई 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर 7.79 फीसदी पर रहा है. 

यह भी पढ़ें : क्रिप्टोकरेंसी:बड़ी करेंसीज़ में हलचल नहीं, पर 10 पैसे वाली करेंसी 2519% बढ़ी

Exit mobile version