R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा !

R Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पिंक बॉल से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे। उन्हें ब्रिस्बेन के गाबा में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार करियर को विराम दे दिया है। अश्विन ने ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा (Ravichandran Ashwin Retirement) की। मैच के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपनी आखिरी रिटायरमेंट स्पीच दी।

R Ashwin Retirement Speech

इस दौरान अश्विन काफी भावुक भी नजर आए। इससे पहले टी ब्रेक के दौरान उनका वीडियो लाइव फीड पर आया था जिसमें वह विराट कोहली के साथ गले मिलते हुए इमोशनल हो गए थे। वहीं से यह अंदाजा हो गया था कि अश्विन क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं।

रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्विन ने अपने आखिरी रिटायरमेंट स्पीच में कहा, ‘भारत और इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मेरा आखिरी दिन हैं।बहुत से लोग हैं जिनको मैं धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया।

Ravichandran Ashwin total Test wickets

अश्विन ने स्पीच में कहा मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला।’

read more : Rohit Sharma Baby: रोहित शर्मा बने दूसरी बार पिता, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म !

स्पीच के दौरान भावुक थे रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin Retirement Speech)


उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और अपने साथी खिलाड़ियों को मिस करुंगा। साथी खिलाड़ियों के साथ मेरी बहुत सी यादें हैं, लेकिन मैंने आज का दिन तय कर लिया है।

यहां मौजूद मीडिया कर्मी भी मेरे इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने से जरूर मिस करेंगे, लेकिन मैं चाहता हूं कि हम लोगों के बीच पहले की तरह आगे भी अच्छा संबंध बना रहे। इसके अलावा अश्विन ने अपने करियर के सभी कोच को भी धन्यवाद दिया।’

R Ashwin Cricket Career

अश्विन ने कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत ही भावुक पल है। यही कारण है कि मैं अभी यहां पर आपके किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगा। मैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को भी थैंक्स कहना चाहता हूं। वे एक बहुत शानदार टीम हैं। मैंने हमेशा इस टीम के खिलाफ अपने खेल को काफी एंजॉय किया है।’

कैसा रहा था अश्विन का करियर (R Ashwin Cricket Career)

अश्विन के करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 537 विकेट (Ravichandran Ashwin total Test wickets) अपने नाम किए। वह इस फॉर्मेट में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

Ravichandran Ashwin Retirement

गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 3503 रन भी बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 156 विकेट हासिल किए जबकि टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 72 विकेट हासिल किए हैं।

read more : Champions Trophy 2025:PAK हाइब्रिड मॉडल पर नहीं माना तो छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top