


न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को आगरा में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मारे गए अरुण वाल्मिकी के परिवार से मिलने जा रही थीं. हालांकि, पुलिस ने उनके काफिले को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोक लिया था.
इस दौरान वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने Priyanka के साथ सेल्फी ली. हालांकि, अब प्रियंका गांधी के साथ पुलिसकर्मियों की सेल्फी पर विवाद हो रहा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने सम्बंधित पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
सेल्फी को लेकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की खबर के बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. प्रियंका ने एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा, “खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं.
अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता.”
मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों से मिलीं प्रियंका
देर रात आगरा पहुंची प्रियंका गांधी ने अरुण वाल्मिकी के परिजनों से मुलाकात की. प्रियंका ने अरुण के परिजनों को आर्थिक मदद के तौर पर 30 लाख रुपये देने का एलान किया है.
ये भी पढ़े : यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो छात्राओं को देंगे स्मार्ट फोनःप्रियंका गांधी
मुलाकात के बाद Priyanka ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस सदी में किसी के साथ ऐसा भी हो सकता है. उन्होंने मुझे बताया है कि वाल्मीकि समुदाय के 17-18 लोगों को अलग-अलग जगहों से उठाकर थाने ले जाया गया और फिर उन्हें बेरहमी से पीटा गया.
अरुण को उसकी पत्नी के सामने ही पीटा गया. रात के करीब 2 बजे उसके भाई उससे मिले और वह उस समय ठीक था. करीब 2.30 बजे उन्हें बताया गया कि वह मर चुका है.