न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर पांच महीने भीतर राष्ट्रपति का महानगर में दूसरा दौरा है। 24 नवम्बर को वह चकेरी एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। रात सर्किट हाउस में आराम करने के बाद 25 नवम्बर को दोपहर बाद वापसी होगी। इस 2 दिनों में राष्ट्रपति दो कार्यक्रमो में शामिल होंगे। 24 की शाम वह अपनों के बीच में बिताएंगे। इससे पहले जून में जब राष्ट्रपति कानपुर आए थे तो उन्होंने 3 दिन शहर में बिताए थे। पिछले 5 महीनों में राष्ट्रपति के पांच दिन कानपुर में बीतने वाले है।



चौधरी हरमोहन सिंह की 100 वीं जयंती में होंगे शामिल
24 नवंबर को विशेष विमान से राष्ट्रपति चकेरी एयरफोर्स के हवाई अड्डे पर उतरेंगे। सुबह लगभग 11:00 बजे आने का कार्यक्रम तय हुआ है। यहां से हेलीकॉप्टर के द्वारा चौधरी हरमोहन सिंह पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का कार्यक्रम तय बताया जा रहा है। प्रमुख समाजवादी नेता रहे चौधरी हरमोहन सिंह की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। उसी के उपलक्ष में पैरामेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम रखा गया है।
अपनों से करेंगे मुलाकात
चौधरी हरमोहन सिंह के स्वामी जयंती कार्यक्रम बाल गिरने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगभग 1:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां कुछ देर आराम करने के बाद राष्ट्रपति शाम 5:00 बजे अपने मित्रों, परिचितों समाजसेवियों और उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही शहर में चल रहे विकास कार्यो की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा उनको सौंपी जाएगी। जिसमें मेट्रो रिंग रोड के अलावा अन्य कार्यों की प्रगति बताई जायेगी।
ये भी देखे: यूपी चुनाव में जिन्ना के बाद अब चंद्रगुप्त मौर्य, योगी बोले सिकंदर को चंद्रगुप्त ने हराया
एचबीटीयू के कार्यक्रम में होंगे शामिल
दूसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 नवंबर को 11:00 से 12:00 बजे तक एचबीटीयू के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां तकनीकी स्टूडेंट्स के साथ कार्यक्रम में राष्ट्रपति लगभग एक घण्टे तक कार्यक्रम में शामिल रहेगे। इसके बाद राष्ट्रपति लगभग 1 बजे चकेरी एयरपोर्ट से सीधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।