न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ अर्मापुर नहर का निरीक्षण किया। बीते साल 1 करोड़ रुपए से अप्रोच रोड का निर्माण नगर निगम ने कराया था। लेकिन 6 महीने के बाद ही जल निगम ने पाइप डालने का काम शुरू कर दिया।



खोद कर छोड़ दी रोड
महापौर ने बताया कि जल निगम के ठेकेदार ने रोड की खुदाई कर ऐसे ही छोड़ दी है। महापौर ने जल निगम से रिपोर्ट तलब की है। निर्देश दिए हैं कि अगर जल निगम पाइप डालने का काम पूरा हो गया है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें। संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। छठ पूजा तक अप्रोच रोड को जल्द ठीक करने के निर्देश महापौर ने दिए।
ये भी देखे: क्रिकेट प्रेमियों ने कुछ ऐसे दिखायी अपनी मायूसी और नाराजगी
गाइडलाइन और छुट्टी घोषित करने की मांग
छठ पर्व पर छुट्टी न घोषित करने और घाटों पर तैयारियां न शुरू किए जाने को लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। रविवार शाम को आयोजित विरोध के दौरान मानव श्रंखला बनाई गई। महासभा के अध्यक्ष संतोष गहमरी ने बताया कि पर्व मनाने को लेकर 13 दिन बचे हैं, लेकिन अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। इससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।