सांप के काटने के कारण मृत व्यक्ति को तांत्रिक ने जीवित करने की बात कही तीन घंटे के ड्रामे के बाद पुलिस ने तांत्रिक को भगाया वा मृतक का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
News jungal desk: इसे आस्था कहे या अंधविश्वास ये जो दो व्यक्ति जमीन पर पड़े है उनमें से एक मृत है दूसरा तांत्रिक जो मंत्र शक्ति से मृतक को जीवित करने की बात कह रहा है दरअसल घाटमपुर के एक गांव में खेतो में काम करते वक्त एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था जिसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल लाए थे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था
आज पंचायत नामा की प्रतिक्रिया के दौरान परिजन एक तांत्रिक को लाए तांत्रिक का दावा था कि वह मृत व्यक्ति को जीवित कर देगा और इतना कह कर वह मृत व्यक्ति के बगल में लेट गया अन्य मृतकों के साथ हैलट मोर्चरी में आए परिजन वा पुलिस भी अंधविश्वास को आस्था मान ये सब देख रही थी लगभग तीन घंटे बीत जाने के बाद भीड़ बढ़ती देख पुलिस अपने तरीके से तांत्रिक हटवाया वा पंचायत नामा की प्रतिक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Read also: कार्तिक को नहीं पसंद आया ब्रेकअप पर Sara Ali Khan का कमेंट, कह दी कुछ ऐसी बात