Site icon News Jungal Media

झकरकटी पुल का तोहफा कानपुर वासियों को दीपावली से पहले मिल सकता है

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर के अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डे के पास बन रहे झकरकटी समानांतर पुल दीपावली से पहले शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। आशा माता मंदिर शिफ्ट होने के बाद पुल की रैंप का काम अंतिम चरण में आ गया है। रैंप में बालू भरने का काम पूरा कर लिया गया है। गुरुवार को रोड बनाने से पहले गिट्‌टी भरने का काम शुरू किया जाएगा।

95 फीसदी काम पूरा
झकरकटी समानांतर पुल का काम लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है। एनएच-पीडब्लूडी 102 करोड़ रुपए से इसका निर्माण कर रही है। झकरकटी बस अड्‌डे और अफीम कोठी की तरफ रोड भी बन गई है। पुल बनाने के लिए आशा माता मंदिर को शिफ्ट किया गया है। पुल के पास में ही दूसरा मंदिर बनाया गया है। पुल बनने से रोजाना 5 लाख राहगीरों को इसका फायदा मिलेगा।

ये भी देखे: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत स्थिर,एम्स में है भर्ती

जाम की बड़ी समस्या होगी खत्म
अभी मौजूदा झकरकटी पुल पर लाखों वाहन रोजाना गुजरते हैं। पुल पर दोनों तरफ से आवाजाही होती है। ऐसे में रोजाना यहां जाम लगता है। नया पुल बनने के बाद एक-एक पुल से आवाजाही होगी। यहां इसलिए भी आए दिन जाम लगता है कि झकरकटी बस अड्‌डे की वजह से रोजाना करीब 1300 बसें यहां से आती-जाती है।

Exit mobile version