


न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) का आईपीओ आज यानी 8 नवंबर को खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। अगर यह सफल रहा तो भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। बता दें, भारत का अबतक सबसे बड़ा आईपीओ 2010 में कोल इंडिया ने लाया था।
पेटीएम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। बोली लगाने के इच्छुक लोगों को 6 और उसके गुणकों के लॉट में बोली लगाना होगा। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन का सिंगल लॉट पाने के लिए आपको कम से कम ₹12,480 करना होगा। आईपीओ ₹2,080- ₹2,150 के प्राइस बैंड में उपलब्ध होगा। 15 नवंबर तक आवंटन को अंतिम रूप दिया जाएगा और इसकी लिस्टिंग की उम्मीद 18 नवंबर को है।
आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) से ₹8,300 करोड़ और ₹10,000 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है। बता दें 2010 में कोल इंडिया के आईपीओ के बाद यह प्रस्ताव देश में सबसे बड़ा होगा, जिसमें इस सरकारी कंपनी ने 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।
ये भी देखे – परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने के साथ जैविक हथियार बनाने में भी जुटा चीन
पेटीएम फुल फुलफार्म “पेमेंट थ्रू मोबाइल” के है। बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 8,235 करोड़ रुपये जुटाए। इसने ब्लैकरॉक, सीपीपीआईबी को सिंगापुर और अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड्स के साथ एंकर इनवेस्टर्स के रूप में साइन किया है।
कंपनी की पेशकश आज खुल रही है और शीर्ष निवेशक एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी 27.9% हिस्सेदारी 643 मिलियन डॉलर में बेचने की योजना बनाई है। इसके अलावा, पेटीएम के प्रबंध निदेशक और सीईओ विजय शेखर शर्मा भी 53.94 मिलियन डॉलर (₹402.65 करोड़) तक के शेयर बेचेंगे।
एक दशक पहले मोबाइल रिचार्जिंग के लिए एक मंच के रूप में लॉन्च किया गया, पेटीएम विशेष रूप से भारत में 2016 के नोटबंदी के बाद तेजी से बढ़ा। पेटीएम ने तब से बीमा और सोने की बिक्री, फिल्म और उड़ान टिकट, और बैंक जमा और प्रेषण सहित सेवाओं में प्रवेश किया है।