News Jungal Media

Operation Sindoor : पाकिस्तान को घुसकर दिया गया करारा जवाब

भारत ने एक बार फिर आतंक के आकाओं को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है। इस बार भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। (Operation Sindoor) आइए जानते हैं इस ताजा कार्रवाई और भारत द्वारा पहले की गई ऐसी ही बड़ी सैन्य कार्रवाइयों के बारे में।

ऑपरेशन सिंदूर: 7 मई 2025 की सुबह दुश्मनों पर कहर

7 मई 2025 को भारत ने हवाई हमलों के जरिए पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना ने लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया:

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, हमले में कम से कम 3 आतंकवादी मारे गए और 12 घायल हुए। सरकार ने स्पष्ट किया है (Operation Sindoor) कि इस हमले में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया।

पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 निर्दोष लोग (25 भारतीय और 1 नेपाली) मारे गए थे। जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों को उनके ही इलाके में निशाना बनाया।

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान की ओर से इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने 6 इलाकों में कुल 24 हमले किए, जिसमें 8 पाकिस्तानी मारे गए, 35 घायल हुए और 2 लापता हैं।

भारत का आधिकारिक बयान

भारत के रक्षा मंत्रालय ने ‘X’ पर पोस्ट किया कि:

“हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी हुई और गैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। यह हमला पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले का बदला है।”

इसे भी पढ़े : MockDrill : 244 जिलों में मॉक ड्रिल युद्धकालीन तैयारियों की बड़ी पहल

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अब तक के प्रमुख सैन्य अभियान

  1. ऑपरेशन विजय (1999)
  1. ऑपरेशन मेघदूत (1984)
  1. ऑपरेशन पराक्रम (2001)
  1. सर्जिकल स्ट्राइक (2016)
  1. बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019)

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद का उसी की भाषा में जवाब देता है – वो भी उसके घर में घुसकर। यह कार्रवाई न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह संदेश भी है कि भारत की सहनशीलता की भी अपनी सीमाएँ हैं।

Exit mobile version