Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / अजब-गजब / 20 किलो तक वजन घटा चुका है उत्तर कोरिया का तानाशाह , एजेंसियों का दावा

20 किलो तक वजन घटा चुका है उत्तर कोरिया का तानाशाह , एजेंसियों का दावा

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। उत्तर कोरिया के नेता और तानाशाह किम जोंग उन ने हाल के दिनों में लगभग 20 किलो अपना वजन कम किया है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने गुरुवार को सांसदों को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि किम जोंग उन बिगड़ती आर्थिक स्थितियों से निपटने को लेकर जनता के प्रति अपना फर्ज निभाने की कोशिश कर रहे हैं। एजेंसी ने उत्तर कोरियाई नेता द्वारा बॉडी डबल का उपयोग करने की अफवाहें को निराधार बताया है।

राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) ने संसदीय बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इसमें शामिल दो सांसदों ने बताया कि उसने किम की स्थिति की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्निक, किम के वीडियो का विश्लेषण और अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया। हाल के महीनों में किम के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है क्योंकि वह मीडिया की तस्वीरों और वीडियो में काफी पतले दिखाई दिए हैं।

सांसद किम ब्यूंग-की ने कहा कि एनआईएस ने संसदीय सत्र में बताया कि किम का वजन लगभग 140 किलोग्राम (308 पाउंड) से कम होकर 120 किलोग्राम (264 पाउंड) हो गया है। एनआईएस ने पहले कहा था कि किम लगभग 170 सेंटीमीटर (पांच फुट, आठ इंच) लंबे है। उसने कहा कि  किम इस साल अब तक 70 दिनों के लिए सार्वजनिक गतिविधियों में संलग्न रहे हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है। 

37 साल के किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर अक्सर अटकलें लगती रहती है। उनकी सार्वजनिक उपस्थिति पर बारीकी से नजर रखी जाती है, खासकर जब से उनके परिवार का इतिहास दिल की बीमारी का इतिहास रहा है। दक्षिण कोरिया के सांसदों ने कहा कि किम जोंग उन समर्थन रैली करना चाह रहा है क्योंकि उत्तर कोरिया पिछले कुछ सालों में भोजन की सबसे खराब कमी का सामना कर रहा है। किम ने अधिकारियों को जितना संभव हो उतना भोजन सुरक्षित करने का निर्देश दिया है। फिच सॉल्यूशंस के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से देश की सीमाओं को बंद करने के किम जोंग उन के फैसले ने स्थिति को बदतर बना दिया है। ऐसा करने से छोटे व्यापार को नुकसान पहुंचा दिया है।

ये भी देखें –बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 हजार नए केस

जासूसी एजेंसी की ब्रीफिंग के बाद विपक्षी पीपुल्स पावर पार्टी के सांसद ने कहा है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उत्तर कोरिया का उसके मुख्य साझेदार चीन के साथ व्यापार इस साल जनवरी से सितंबर तक लगभग 185 मिलियन डॉलर गया है, जो कि एक साल पहले का एक तिहाई है।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

उदयपुर:कांग्रेस नेता की दर्दनाक मौत, कार के उड़ गए परखच्चे पढ़ें कैसे हुआ ये सब

राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना इलाके में आज हुए भीषण सड़क हादसे में …

जेवर एयरपोर्ट के करीब जमीन दिलाने के नाम पर 24 करोड़ का झांसा

 जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने चार लोगों से 24 …

वृंदावन में कागज पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं, आयोजित हुआ 14वां आर्ट मेला

संस्थान के संथापक अभय वशिष्ठ ने बताया कि यह 14वां आर्ट मेला इस बार संस्थान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *