Site icon News Jungal Media

मुकेश अंबानी की शॉपिंग,1592 करोड़ रुपये में इस कंपनी पर लगा दांव

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (एसपीएल) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (एसपीटीएक्स) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने एक बड़ी डील की गयी है। कंपनी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (एसपीएल) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (एसपीटीएक्स) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार कर लिया है। अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अलावा एसपीएल और एसपीटेक्स के संबंधित उधारदाताओं की मंजूरी का इंतजार है। 

कितने रुपये होंगे खर्च: शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1,522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस लिहाज से कुल 1,592 करोड़ का अधिग्रहण है। आपको बता दें कि एसपीएल की पोलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 एमटी प्रति वर्ष है और यह पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स को डायरेक्ट पोलीमराइजेशन रूट के साथ-साथ टेक्सचराइजिंग के जरिए वैल्यू एडिशन के साथ एक्सट्रूडर स्पिनिंग बनाती है। इसके दो प्लांट दहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में स्थित हैं। 

वित्त वर्ष 2019, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 के लिए एसपीएल का कारोबार क्रमश: 2702.50 करोड़, 2249.08 करोड़ और 1768.39 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष 2019, वित्त वर्ष 2020 और वित्त वर्ष 2021 के लिए एसपीटेक्स का कारोबार क्रमशः 337.02 करोड़ , 338.00 करोड़ और 267.40 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें:- Cricket 2022 : सचिन तेंदुलकर बनाम जोंटी रोड्स में होगी पहली भिड़ंत, देखिए इंडिया लीजेंड्स vs साउथ अफ्रीका 

Exit mobile version